मेरठ/नोएडा: पश्चिमी यूपी के टॉप गैंगेस्टरों में शामिल गैंगेस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ द्वारा मेरठ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। अनिल दुजाना पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी समेत 50 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे। आज एसटीएफ का स्थापना दिवस भी है।
7-7 टीमें कर रहीं थी तलाश
अनिल दुजाना नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस, एसटीएफ की 7 7 टीमें उसकी तलाश में लगातार धूल फांक रही थी। अनिल दुजान 2021 से फरार चल रहा था। आज एसटीएफ और अनिल दुजाना का आमना सामना मेरठ में हो गया। एसटीएफ द्वारा अनिल दुजाना को सरेंडर करने के लियव कहा गया लेकिन उसने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की और अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया।