अलीगढ़: जिला जेल में बंद कैदियों के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, देखें तस्वीरें

अलीगढ़: जिला कारागार अलीगढ़ में आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को श्री वार्ष्णेय मंदिर समिति अलीगढ़ के सौजन्य से पूर्व की भांति होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । उक्त आयोजित शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सुनील कुमार गुप्ता व डॉ अशोक वशिष्ठ द्वारा 256 पुरुष और 47 महिला बंदियों सहित कुल 303 बंदियों का परीक्षण कर होम्योपैथिक दवाएं निशुल्क वितरित की गईं। इस अवसर पर प्रभारी वरिष्ठ अधीक्षक/ जेलर श्री पी.के. सिंह द्वारा चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया।